कोरोना वायरस संक्रमण के बाद होने वाले म्यूकोरमाइकोसिस (Mucormycosis) इंफेक्शन की चर्चा इन दिनों काफी ज्यादा हो रही है। दरअसल, म्यूकोरमाइकोसिस एक फंगल इंफेक्शन है जिसे ब्लैक फंगस के नाम से भी पुकारा जा रहा है। मगर ब्लैक फंगस के बाद अब वाइट फंगस और यलो फंगस की भी चर्चा मीडिया, डॉक्टर के अलावा आम लोग भी कर रहे है। इन तीन अलग-अलग रंगो वाले फंगस के बारे में बहुत सारा कन्फ्यूजन भी है जिसको समझना बहुत जरूरी है।
#Coronavirus #BlackFungus #YellowFungus